मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा- कब छोड़ रहे हैं यूपी?: उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर वोटों की जारी है गिनती, यहां एक बार फिर योगी और मोदी की जोड़ी का चलता हुआ दिख रहा है जादू, भाजपा ने बनाई हुई है भारी बढ़त, सपा चल रही है 136 सीटों पर आगे, इसी बीच पता चला है कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बिगड़ गई है तबीयत, पिछले तीन दिनों से उनका घर पर ही चल रहा है इलाज, मुनव्वर राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर यूपी में फिर से योगी की फिर से बनती है सरकार तो वह छोड़कर चले जाएंगे प्रदेश, राणा ने कहा था – ‘अपनी मिट्टी से दूर जाना बहुत दुखद है लेकिन जब घोसला खतरे में हो तो चिड़िया भी बदल देती है अपना आशियाना, अपने इसी बयान को लेकर राणा को लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रोल, लोग पूछ रहे कब छोड़कर जा रहे हैं यूपी? एक यूजर ने लिखा- ‘सर क्या मुनव्वर राणा यूपी छोड़कर जा रहे हैं? राकेश टिकैत और उनका ट्रैक्टर गैंग कहां है?’
RELATED ARTICLES