rameshwar dudi
rameshwar dudi

रामेश्वर डूडी ने दिया बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए डूडी ने कहा- गहलोत सरकार ने समाज के हर वर्ग को राहत देने का किया है काम, यदि सरकार 2023 में होती है रिपीट तो हम हर गरीब परिवार को करेंगे सामाजिक सुरक्षा देने का काम, हर परिवार को सरकार तीन हजार रुपये महीना देकर देगी सामाजिक सुरक्षा, कर्मचारियों को भी ओपीएस देकर सामाजिक सुरक्षा देने का हमारी सरकार ने किया है काम, इसलिए सरकार रिपीट कराने में कर्मचारी वर्ग भी अदा करेगा महत्वपूर्ण भूमिका, राजस्थान का हर वर्ग चाहता है कि सरकार हो रिपीट, ताकि हर योजना का बढ़े दायरा, यदि सरकार नहीं होगी रिपीट तो सारी योजनाएं हो जाएगी बंद, जो राहत अब तक मिली है वो भी सभी की सभी आने वाली सरकार ले लेगी वापिस, गहलोत सरकार ने आमजन की भावनाओं की कद्र करते हुए हर क्षेत्र में किया है विकास कार्य, महंगाई राहत कैम्प के जरिए 10 योजनाओं का लाभ दे रही है गहलोत सरकार, आमजन को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, कामधेनू पशुधन बीमा, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना जैसी 10 योजनाओं का लाभ दे रही है सरकार, आज ग्राम पंचायत स्तर पर भी राज्य सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के माध्यम से शिक्षा के स्तर को है बढ़ाया, जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी बन रहे हैं काबिल, गहलोत सरकार ने आखिऱी छोर के व्यक्ति को जोड़ा है विकास से, किसान वर्ग को भी रिटायरमेंट की उम्र में सामाजिक सुरक्षा देने के संकेत देते हुए डूडी ने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया है पत्र

Leave a Reply