मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बैजनाथ यादव ने आज कांग्रेस में कर ली वापसी, शिवपुरी से यादव 300 वाहनों का काफिला लेकर भोपाल में पहुंचे पीसीसी, यहां दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, जयवर्द्वन सिंह की मौजूदगी में कमलनाथ ने उन्हें ग्रहण कराई कांग्रेस की सदस्यता, वही इसके आलावा शिवपुरी जिले के कई समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए कांग्रेस में, गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थकों में से एक बैजनाथ यादव ने सिंधिया के साथ ही 2018 में की थी भाजपा ज्वाइन, वे वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति थे सदस्य, 12 जून को भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान् दास सबनानी ने उन्हें थमाया था कारण बताओ नोटिस, तो उन्होंने 13 जून को पार्टी के सभी दायित्वों से दे दिया इस्तीफा, उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर भी हुआ था वायरल, बैजनाथ अब कोलारस सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव