चुनाव वाले 6 जिलों में शिक्षा विभाग के तबादले निरस्त, निर्वाचन विभाग का गहलोत सरकार को झटका: राजस्थान निर्वाचन विभाग ने गहलोत सरकार को दिया झटका, पंचायती चुनाव चुनाव वाले 6 जिलों के तबादले निरस्त, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश, जयपुर, जोधपुर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, सिरोही जिले से अन्य जिलों में किए तबादले निरस्त, सीईओ चित्रा गुप्ता की ओर से जारी आदेश में कहा गया- ‘निर्वाचन प्रक्रिया तक इन 6 जिलों में आयोग की पूर्व अनुमति बिना नहीं किए जाएं तबादले’, बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने आचार संहिता में तबादलों पर उठाए थे सवाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा था पत्र, कटारिया ने पत्र में आदर्श आचार संहिता का दिया था हवाला