बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर किरोड़ी मीणा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मीणा समाज की धरोहरों को बचाने, स्कूल खोलने की रखी मांग: खोहगंग का मसला निपटाने के बाद अब राजभवन पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपी ज्ञापन की प्रतियां, राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था, भरतपुर के ताजपुर में दलित महिला की हत्या के मामले में कार्रवाई और आर्थिक पैकेज की मांग, राज्य में सभी स्तर की स्कूलों को खुलवाने की मांग, दौसा के महवा में शम्भू पुजारी हत्या मामले में समझौते औऱ प्रदेश की मंदिर माफी की जमीनों से कब्जा हटवाने की मांग, राजस्थान में भी पंजाब के तर्ज पर कानून बनाने की मांग, आदिवासी बाहुल्य इलाके में धर्मान्तरण रोकने और इसाई मिशनरीज पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाने की मांग, जयपुर के साथ प्रदेशभर की आदिवासी मीणा समाज की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने और धार्मिक भावनाओं को भड़काकर समाज में विद्वेष फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्र में मजदूरी दिलाने की आड़ में होने वाली आदिवासी बच्चियों की खरीद फरोख्त पर तत्काल अंकुश लगाने और मामलों की जांच सीबीआई या NIA से करवाने की मांग, साथ ही कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों की तर्ज पर राजस्थान के सभी बेसहारा और अनाथ बच्चों को आर्थिक सम्बल देने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

'बाबा' ने राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा ज्ञापन
'बाबा' ने राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply