Politalks.News/Uttrakhand. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बिगुल बजा दिया है. आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान कर बीजेपी और कांग्रेस के सामने सबसे पहले सीएम का फेस लाकर चेलेंज भी खड़ा कर दिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दून आकर कर्नल अजय कोठियाल को आप का सीएम फेस बनाने की घोषणा कर दी है. आप की इस चुनावी चाल से आने वाले दिनों में बीजेपी और कांग्रेस पर भी सीएम के फेस को लेकर दबाव बनना तय है. आप ने पहले ही उत्तराखंड में सरकार आने पर 300 यूनिट मुफ्त करने का एलान कर बीजेपी कांग्रेस में चुनावी करंट लगाया था. अब सीएम फेस को लेकर नया करंट छोड़ा है, जिसका असर आने वाले दिनों में दिखना तय है, इधर इन सब के बीच उत्तराखंड में चुनाव रणभेरी बजाने के वाले आप सुप्रीमो अब कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘यदि
अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड प्रेम इतना ही उमड़ रहा है तो उन्हें दिल्ली की अपनी सरकार से इस्तीफा देकर हमेशा के लिए उत्तराखंड आ जाना चाहिए’,
कौन हैं कर्नल अजय कोठियाल?
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले कर्नल कोठियाल का जन्म 26 फरवरी 1969 को उत्तराखंड के टिहरी में हुआ था. उनकी शिक्षा देहरादून के सेंट जोसेफ स्कूल में हुई है. कोठियाल के पिता भी भारतीय सेना में थे. वर्ष 1992 में वे सेना में अधिकारी के तौर पर शामिल हुए. चौथी गढ़वाल रेजिमेंट में बतौर सैन्य अफसर उन्होंने अपना करियर शुरू किया. उन्हें कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और विशिष्ट सेवा मेडल सम्मान का गौरव हासिल है. कर्नल कोठियाल अविवाहित हैं.
आप का ‘अजय’, कांग्रेस और बीजेपी के सामने चेलेंज
आम आदमी पार्टी बीते दिनों उत्तराखंड में सीएम के फेस को लेकर सर्वे करा चुकी है. इसके बाद ही कर्नल के चेहरे को सीएम का फेस डिक्लेयर किया गया है. कर्नल अजय कोठियाल को सीएम का फेस डिक्लेयर करने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में भी सीएम के चेहरे को लेकर अंदरूनी बहस शुरू होना तय माना जा रहा है. मुख्य विपक्षी कांग्रेस में पहले से ही सीएम के फेस को लेकर कई बार सियासी जंग नजर आ चुकी है. इसके बाद ही केन्द्रीय हाईकमान ने पंजाब के फॉमूले के बाद उत्तराखंड में चुनाव अभियान की कमान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को सौंपकर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए हैं. सीएम के फेस को लेकर कांग्रेस अभी तक कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. सत्ताधारी बीजेपी बीते साढ़े 4 साल में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर 3 चेहरे ला चुकी है.
ऐसे में बीजेपी किस चेहरे और सीएम के कार्यकाल के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाएगी. इस पर अभी पार्टी कुछ भी कहने से बच रही है. जानकारों की मानें तो बीजेपी केन्द्र सरकार के कामकाज और मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने में खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का हिंदु कार्ड- ‘देवभूमि को बनाएंगे हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी, कोठियाल होंगे सीएम चेहरा’
‘दिल्ली मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर उत्तराखंड आ जाना चाहिए’- रावत
इधर केजरीवाल अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस दिग्गज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड आगमन पर की गई घोषणाओं को चुनावी स्टंट बताया है. रावत ने निशाना साधते हुए कहा कि, ‘वह केजरीवाल की बातों को तवज्जो नहीं देते हैं. दिल्ली में बैठकर उत्तराखंड के लोगों की समस्याओं को नहीं समझा जा सकता. उन्हें दिल्ली मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर उत्तराखंड आ जाना चाहिए’.
‘केजरीवाल को नहीं है उत्तराखंड के बारे में जानकारी, हमने गाड-गदेरों की छानी खाक’- रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, ‘हमने उत्तराखंड के लिए गाड़-गदेरों की खाक छानी हैं, राजनीतिक जीवन के 50 से अधिक साल दिए हैं. यहां की मूलभूत समस्याएं, सरोकार बिल्कुल भिन्न हैं. यह भौगोलिक विषमताओं वाला प्रदेश है’. केजरीवाल पर तंज कसते हुए हरीश रावत ने कहा कि, ‘केजरीवाल यहां आकर जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उससे लगता है उन्हें यहां की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है’.
तीन सौ यूनिट बिजली के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि, ‘केजरीवाल साढ़े सात साल के कार्यकाल में दिल्ली में यह कारनामा नहीं कर पाए तो फिर यहां कैसे करेंगे. दिल्ली में दो सौ यूनिट फ्री बिजली दी जाती है, यदि एक यूनिट भी अधिक हो जाए तो पूरा पैसा वसूल लिया जाता है’.
यह भी पढ़ें- ‘जांच समिति’ के बाद पैगासस पर पसोपेश में विपक्ष!, इजराइल-फ्रांस की जांच रिपोर्ट से संजीवनी की आस!
राज्य का हर फौजी वंदनीय, केजरीवाल का बयान से हतप्रभ
केजरीवाल ने उत्तराखंड में आप का सीएम पद का उम्मीदवार कर्नल कोठियाल को बनाया है. कोठियाल पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि, ‘केदारनाथ पुनर्निर्माण के दौरान बहुत से लोगों ने वहां तीव्र गति से और अच्छा काम किया. इसलिए किसी एक व्यक्ति को श्रेय दिया जाना उचित नहीं है. हमने अपने कार्यकाल के दौरान वहां राजनीतिक फायदे के लिए काम नहीं किया. बहुत से लोगों ने कहा आप केदारनाथ से चुनाव लड़ो. लेकिन यदि मैं ऐसा करता तो इसका गलत संदेश जाता’. हरीश रावत ने कहा कि, ‘राज्य का हर फौजी वंदनीय है. केजरीवाल के बयान हतप्रद् करने वाले हैं’.