ममता के बाद भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर चला चुनाव आयोग का डंडा, लगाया 48 घंटे का बैन: बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने दिया था बयान-कूच बिहार जिले के सीतलकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों को चार लोगों के बजाय आठ लोगों की कर देनी चाहिए थी हत्या, निर्वाचन आयोग ने कहा, मानव जीवन का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने की बेहद भड़काऊ टिप्पणी, केन्द्रीय सुरक्षा बलों को भड़काने का किया काम, जिससे कानून-व्यवस्था के गंभीर हो सकते हैं नतीजे, निर्वाचन आयोग के अनुसार सिन्हा पर यह पाबंदी आज दोपहर 12 बजे से 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक रहेगी, आयोग ने कहा- मामले की गंभीरता को देखते हुए सिन्हा को बिना कोई नोटिस जारी किए पाबंदी का आदेश जारी किया, आयोग ने मामले में लिया स्वत: संज्ञान, निर्वाचन आयोग आदेश के अनुसार, आयोग भाजपा नेता राहुल सिन्हा के बयानों की निंदा करता है और उन्हें आगे चुनाव आचार संहिता लागू रहने के दौरान सार्वजनिक रूप से ऐसे बयान नहीं देने की चेतावनी देता है, पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान 10 अप्रैल को सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर सीआईएसएफ के एक कर्मी की गोलीबारी में चार लोगों की हुई थी मौत, स्थानीय लोगों ने सुरक्षाकर्मी की राइफल छीनने का किया था प्रयास, जिसके बाद गोली चलाए जाने की बात सामने आ रही है

भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर चला चुनाव आयोग का डंडा
भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर चला चुनाव आयोग का डंडा
Google search engine

Leave a Reply