सीएम योगी ने दी रमजान की मुबारकबाद, साथ ही प्रदेशवासियों से की अपील: सीएम योगी ने रमजान के अवसर पर दी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, योगी ने मुबारकबाद देते हुए कहा-पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. साथ ही सीएम ने अपील करते हुए कहा-कि कोरोना के मद्देनजर लोग रमज़ान के दौरान घरों में ही रहकर सभी धार्मिक कार्य करें संपन्न.आज शाम को चांद नजर आने के बाद रमज़ान का हो जाएगा आगाज और बुधवार को होगा पहला रोजा. रमजान का महीना सभी मुसलमानों के लिए होता है बेहद मुकद्दस और पवित्र. सभी मुसलमान इस महीने में करते हैं अपने रब की ज्यादा से ज्यादा इबादत. इसीलिए इस महीने को इबादतों वाला महीना भी कहा जाता है

screenshot (11)
screenshot (11)
Google search engine

Leave a Reply