सीएम गहलोत ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, लोगों से की सावधानी बरतने की अपील: सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा,-‘मीडिया में लगातार अन्य राज्यों से आ रहीं अस्पतालों में रेमडेसिविर समेत दवाइयों के लिए लगी कतारों और श्मशान और खुले में मृतकों को एक साथ जलाने की तस्वीरें हृदय विदारक हैं. कोरोना अब विकराल रूप ले चुका है. आप सभी से पुन: निवेदन है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. यदि बाहर निकलना पड़े तो मास्क पहनें, सोशल डिस्टैंसिंग बनाएं एवं हाथ धोते रहें. अब थोड़ी सी भी लापरवाही अपने एवं अपनों के लिए खतरनाक साबित होगी. राजस्थान में अभी इस तरह के हालात कहीं नहीं हैं. लेकिन जिस रफ्तार से रोजाना नए मामले आ रहे हैं उससे परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं. सीएम गहलोत लगातार बनाए हुए हैं हालात पर नजर, अधिकारियों से लगातार ले रहे हैं फीडबैक