राहुल गांधी की अपील ED ने की स्वीकार, अब शुक्रवार को नहीं सीधे सोमवार को होगी आगे की पूछताछ: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर नेशनल हेराल्‍ड मामले में शुक्रवार को होने वाली पूछताछ को आगे बढ़ाने का किया था आग्रह, राहुल गांधी के इस आग्रह को ED ने कर लिया है स्वीकार, अब सोमवार को होगी आगे की पूछताछ, राहुल ने ED से अनुरोध किया कि कथित मनी लांड्रिंग मामले में उनसे होने वाली पूछताछ को टाल दिया जाए सोमवार तक के लिए, राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी के इलाज की वजह से केंद्रीय एजेंसी से कुछ दिनों की मांगी थी राहत, ताकि वो कर सकें अस्पताल में भर्ती अपनी मां की देखभाल, इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को भी पूछताछ में न शामिल होने के लिए ED से मांगी थी छूट, गौरतलब है कि राहुल गांधी के साथ इस मामले में अब तक तीन दिनों में करीब 28 घंटे की जा चुकी है पूछताछ, सूत्रों ने बताया कि राहुल और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा हैं अपनी मां सोनिया गांधी के पास अस्‍पताल में, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी रविवार से दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में हैं भर्ती

img 20220616 wa0320
img 20220616 wa0320
Google search engine