Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़जिस पूर्वी राजस्थान ने बनवाई थी कांग्रेस की सरकार, वही करेगा इसका...

जिस पूर्वी राजस्थान ने बनवाई थी कांग्रेस की सरकार, वही करेगा इसका अंत- भरतपुर में राठौड़ का बड़ा बयान

Google search engineGoogle search engine

गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जन आक्रोश सभाओं में हल्ला बोल जारी, भाजपा की जनाक्रोश यात्रा में शामिल होने भरतपुर पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को जमकर लिया आड़े हाथ, यही नहीं राठौड़ ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने के दावे को बताया कोरी कल्पना मात्र,
सीएम अशोक गहलोत के बयान कि मैं देते-देते नहीं थकूंगा, विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे, इस पर राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि- यदि वो ये कहते कि उनकी सरपरस्ती में विधायक भ्रष्टाचार करते-करते नहीं थकेंगे तब तो मान लेता मैं, इनकी एक भी योजना आजतक नहीं उतरी है धरातल पर, जन घोषणा पत्र में किए गए सभी वादे साबित हो रहे हैं धूल-धूसरित साबित, गहलोत सरकार की शुरू हो चुकी है उल्टी गिनती, जिस पूर्वी राजस्थान ने इस सरकार को लाने में निभाई थी भूमिका, वही इस सरकार का करेगा अंत, पूर्वी राजस्थान भाजपा को देगा प्रचंड बहुमत, पूर्वी राजस्थान में पुलिस की सरपरस्ती में गैंगस्टर कर रहे हैं काम, सरेआम हो रही हैं हत्याएं और डकैतियां, थाने और कचहरियों की लगी हुई है नीलामी, ऐसे समय में इस गहलोत सरकार का वापस आना है मुंगेरीलाल के सपने मात्र

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img