पुजारी के आत्मदाह को डॉ किरोड़ी ने बताया ह्रदयविदारक, गहलोत सरकार पर साधा निशाना, की ये मांग: राजस्थान के जयपुर में लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के फरमान से परेशान पुजारी ने आग लगाकर किया आत्मदाह, मुरलीपुरा इलाके में 18 अगस्त की सुबह मंदिर के पुजारी गिर्राज शर्मा ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का किया था प्रयास, 90 फीसदी तक जल चुके गिर्राज शर्मा की गुरुवार देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौत, घटना को लेकर बीजेपी से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जन्माष्टमी के आह्लाददायक अवसर पर जयपुर में पंडित गिर्राज प्रसाद शर्मा द्वारा आत्मदाह करना है अत्यन्त दु:खद, भगवद्भक्तों द्वारा ऐसे कदम उठाना अशोक गहलोत सरकार पर है कलंक, न केवल ब्राह्मण समाज बल्कि पूरा हिंदू समाज इस दुर्घटना से है सकते में, प्रदेश की अंधी-बहरी गहलोत सरकार से है मेरी मांग, कि परिजनों को 50 लाख रुपए व उनके पुत्रों को तुरंत प्रदान की जाए नौकरी, जिससे शोकग्रस्त परिजनों को मिल सके संबल, साथ ही इस घटना के जिम्मेदार अपराधियों के विरुद्ध की जाए कठोरतम कार्रवाई

img 20220819 wa0389
img 20220819 wa0389

Leave a Reply