कथित आबकारी घोटाले में CBI ने सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, बढ़ेंगी मुश्किलें!: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की कथित आबकारी घोटाले को लेकर गरमाई सियासत, शुक्रवार को CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 21 ठिकानों पर CBI ने की छापेमारी, इसी बीच CBI ने मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों पर FIR की दर्ज, CBI की एफआईआर में कुछ शराब कंपनियों के भी हैं नाम, सीबीआई के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पर आपराधिक साजिश और खातों में हेरफेर का भी लगा है आरोप, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में की है प्राथमिकी दर्ज, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की थी आबकारी नीति में नियमों के कथित उल्लंघन और खामियों को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश, जिसके एक महीने बाद की गई है ये छापेमारी, वहीं आबकारी विभाग की देखरेख करने वाले मनीष सिसोदिया ने कहा- ‘नीति सरकारी शराब की दुकानों में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए थी, मैं जांच एजेंसी के साथ करूंगा पूरा सहयोग’

CBI ने दर्ज की FIR
CBI ने दर्ज की FIR

Leave a Reply