राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा फैसला, 27 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को किया भंग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्राप्त फीडबैक के आधार पर संगठन को पुनर्गठन कर मजबूत करने के लिए किया गया भंग, डोटासरा के निर्देश पर कोटा जिले की रामगंजमण्डी ए व रामगंजमण्डी बी, पीपल्दा ए, पीपल्दा बी, सांगोद एवं सीमलिया तथा धौलपुर जिले की बसेड़ी, सरमथुरा, झुंझुनूं जिले की खेतड़ी प्रथम एवं खेतड़ी द्वितीय, पिलानी, बाड़मेर जिले के बाड़मेर शहर, बाड़मेर ग्रामीण, अलवर जिले की राजगढ़-रैणी, कठूमर व खेड़ली, जयपुर जिले की शाहपुरा ए, शाहपुरा बी, हवामहल, चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन ए, कपासन बी, बांसवाड़ा जिले की गढ़ी, सरेड़ी बड़ी, करौली जिले की टोडाभीम, जैसलमेर जिले की जैसलमेर, अजमेर जिले की अजमेर दक्षिण ए तथा अजमेर दक्षिण बी के ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक कार्यकारिणी एवं मण्डल अध्यक्ष तथा मण्डल कार्यकारिणियों की नियुक्तियों को तुरन्त प्रभाव से किया गया भंग, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला पदाधिकारी प्रभारियों, जिलाध्यक्षों तथा जिले के प्रमुख कांग्रेस नेताओं से 15 दिवस में प्रस्ताव लेकर इन ब्लॉक एवं मण्डल कांग्रेस कमेटियों का किया जाएगा पुनः गठन