कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, पायलट ने पत्र लिखकर राजस्थान के जोधपुर रेल मण्डल के उप नगरीय रेलवे स्टेशन ‘राईका बाग’ का नाम रेलवे विभाग द्वारा ‘राई का बाग’ लिखे जाने से उपजे विवाद की ओर किया आकर्षित, पायलट ने लिखा- राईका देवासी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मुझे कराया गया है अवगत कि राईका बाग स्टेशन से राईका देवासी समुदाय का है भावनात्मक जुड़ाव, यह जमीन इनके पूर्वजों द्वारा दिये जाने के कारण ही इस स्थान का नाम रखा गया था राईका बाग, ‘राईका’ एक ही शब्द है जो कि दर्शाता है समुदाय को, रेलवे विभाग द्वारा इसे लिखा गया है ‘राई का बाग’, जिससे इसका अर्थ ही हो गया है परिवर्तित, इस समुदाय के लोगों की भावनाएं हुई है आहत, सरकारी राजस्व रिकॉर्ड्स में भी इस स्थान का नाम ‘राईका बाग’ ही है दर्ज, इस स्टेशन का नाम ‘राई का बाग’ लिखे जाने से राईका देवासी समाज में भारी है आक्रोश व्याप्त, त्रुटि सुधार कर सही ढंग से नाम लिखे जाने की मांग को लेकर है आन्दोलनरत