lisss
lisss

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान के पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रभारियों की लिस्ट, पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 22 नेताओं को दी अहम जिम्मेदारी, देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं के लिए चार-चार और खींवसर और चौरासी के लिए पांच-पांच बनाए गए प्रभारी, वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवां, मंत्री सुरेश रावत, मंत्री कन्हैया लाल, मंत्री सुमित गोदारा, हीरालाल नागर को प्रभारी की लिस्ट में रखा गया, रोचक की बात यह है कि इसमें किसी भी महिला को नहीं मिली जगह, देखें लिस्ट

grbb4hjaaaahgox
grbb4hjaaaahgox

Leave a Reply