राजस्थान विधानसभा में इन दिनों जारी है बजट पर बहस, बजट बहस में आज बोले पीसीसी चीफ व लक्ष्मण से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- हमारी सरकार के बजट को किया गया रिपॉलिश, आपने सिर्फ इसमें एक परिवर्तन किया जो इतिहास में कभी नहीं हुआ, दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री वित्त राजस्थान का बजट भाषण, उपमुख्यमंत्री वित्त नहीं होती कोई पोस्ट, इस दौरान भाजपा विधायकों ने सदन में किया काफी हंगामा, भाजपा विधायकों के विरोध करने पर डोटासरा ने कहा- आपके कहने से बाबू नहीं लगता क्यों चिल्ला रहे हो, यह डबल नहीं 4 इंजन की है सरकार, एक सीएम का दूसरा पूर्व सीएम का, आरएसएस का और ब्यूरोक्रेसी का, चारों इंजन खींच रहे हैं चारों तरफ, धू-धू करके यह इंजन है बैठने वाला