राजस्थान विधानसभा में इन दिनों बजट पर बहस है जारी, बजट पर आज बोले गोविंद सिंह डोटासरा, इस दौरान में हुआ जमकर हंगामा, डोटासरा ने की शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर टिप्पणी, विद्यार्थियों का भविष्य खराब करने की कही बात, इस दौरान मदन दिलावर ने डोटासरा से कहा- ‘मेरे पास आ गए हैं कागज, आप जाओगे जेल’, दिलावर के इस बयान पर हुआ सदन में हंगामा, इस दौरान सदन में दोनों पक्षों में हुई तीखी नोंक-झोंक, विपक्ष सदस्य सीटें छोड़ वेल के किनारे तक आए, दोनों पक्षों में हुई गरमा-गरमी, करीब 5 मिनट तक चला सदन में हंगामा, डोटासरा सहित विपक्ष ने दिलावर का बयान कार्यवाही से हटाने की मांग की, अध्यक्ष ने विपक्ष को सीट पर जाने को कहा, इस दौरान स्पीकर ने ज़ाकिर हुसैन गैसावत को फटकारा, कहा- आपके नेताओं से आप बड़े हो गए क्या? स्पीकर ने विपक्ष को दिया आश्वासन, कहा- मैं न्याय करूंगा, पूरी प्रोसीडिंग देखूंगा, कुछ भी गलत या असंसदीय हुआ तो उसे हटाया जाएगा