राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र है इन दिनों जारी, कांग्रेस विधायकों ने आज भी सदन में किया जमकर हंगामा, सदन में कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल व मंत्री अविनाश गहलोत हुए आमने सामने, शांति धारीवाल ने पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में पिछले साल किए गए खर्च और केंद्र सरकार से मिली राशि से जुड़ा किया सवाल, इस सवाल का मंत्री अविनाश गहलोत नहीं दे पाए सीधा जवाब, कांग्रेस के शांति धारीवाल के सवाल पर मंत्री गहलोत पिछले साल का खर्च बताने की जगह 2016 से किया खर्च बताने लगे, मंत्री के जवाब पर शांति धारीवाल ने आपत्ति जताते हुए कहा- मैंने सीधा सवाल पूछा है कि पिछले साल योजना पर कितना खर्च किया और केंद्र सरकार से कितना फंड मिला, आप कर रहे हो इधर-उधर की बात, इसके बाद मंत्री अविनाश गहलोत फिर योजना के बताने लगे प्रावधान, मंत्री गहलोत ने कहा- आपकी सरकार भी रही है, इस योजना में क्या किया, इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली और धारीवाल ने जताई आपत्ति और मंत्री गहलोत से सही जवाब दिलवाने की मांग की, इसके बाद स्पीकर ने पुकार लिया अगला सवाल, नाराज कांग्रेस विधायकों ने मंत्री के अधूरे जवाब से नाराज होकर सदन में किया जमकर हंगामा