जोधपुर गैंगरेप मामले पर बोले डोटासरा, आरोपी है ABVP का कार्यकर्ता, जवाब दे बीजेपी

govind singh dotasara
govind singh dotasara

राजस्थान के जोधपुर में नाबालिक युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गैंगरेप की घटना के 24 घंटे बाद आया डोटासरा का बयान, डोटासरा ने सीकर में पत्रकारों से बातचीत में कहा- घटना है बहुत ही दुखद व शर्मनाक, ऐसे अपराध करने वाले लोग समाज के नाम पर है धब्बा, लेकिन हम बार-बार कहते है कि अपराधी की न कोई जाति व धर्म होता है और न ही होती है कोई पार्टी, हमारी सरकार में पिछले साढ़े चार साल में हुई घटनाओं पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा है आरोपियों को, राजस्थान पुलिस ने किया है मुस्तैदी के साथ काम, जोधपुर दुष्कर्म कांड में भी पुलिस अधीक्षक का आया है बयान, एबीवीपी के कार्यकर्ता ने इस घटना को दिया है अंजाम, अब हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि अब आप बताइए उक्त घटना पर क्या कहना है आपका

Leave a Reply