बीते शनिवार को पाली के पूर्व कांग्रेस सांसद ब्रदीराम जाखड़ ने हरीश चोधरी की आड़ में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी विधायक दिव्या मदेरणा और उनके परिवार के लोगों पर बोला था हमला, अब तेज़तर्रार ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने भी जाखड़ पर किया जोरदार पलटवार, मदेरणा ने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर करते हुए बद्रीराम जाखड़ पर कसा जोरदार तंज, साथ ही लिखा है कि- ‘दी हुई लॉलीपॉप कड़वी है, राज्य मंत्री बनने के लिए मेहनत जारी है,’ यही नहीं इस ट्विट के साथ मदेरणा ने जाखड़ का कुछ समय पहले का एक पुराना वीडियो भी डाला, जिसमें जाखड़ अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि- ‘मुझे पीसीसी का सदस्य बनाकर लॉलीपोप पकड़ा दी, मेरा कद पीसीसी सदस्य का है क्या? वह भी मुझे भोपालगढ़ से नहीं बनाया, बनाना ही था तो कुछ बड़ा बनाते,’ जाखड़ का यह वीडियो कुछ समय पहले आया था, इसी वीडियो को दिव्या मदेरणा ने यह बताते हुए किया शेयर कि जाखड़ को बनना है राज्यमंत्री इसलिए वो कर रहे हैं बयानबाजी, दिव्या यहीं नहीं रुकी, बद्रीराम जाखड़ जब पाली से लोकसभा सांसद थे तो उन्होंने किसानों को नरेगा से जोड़ने के लिए लोकसभा में उठाया था मामला, लेकिन वे अपनी बात नहीं रख पाए थे सही तरीके से, उसी से जुड़ा एक वीडियो को दिव्या ने अपने ट्विटर हैंडल से किया शेयर, जाखड़ को उपहास का पात्र बनाने के लिए लिखा कि- ‘हंसना मना है,’ हाल ही में पूव मंत्री हरीश चौधरी की ओर से सीएम गहलोत पर लगाया गया था आरोप, हनुमान बेनीवाल की RLP को बताया था सीएम गहलोत की प्रायोजित पार्टी, इस पर शनिवार को बद्रीराम जाखड़ ने चौधरी को दी थी नसीहत, साथ ही जाखड़ ने दिव्या मदेरणा पर भी निकाली थी अपनी भड़ास और दिवंगत परसराम मदेरणा और जिला प्रमुख लीला मदेरणा को लेकर की थी बयानबाजी, जिस पर अब दिव्या ने किया है पलटवार