पंजाब में टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में कलह, सोनू सूद की बहन को मोगा से दिया टिकट तो बागी हुए हरजोत: पंजाब में कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के साथ ही बगावत के सुर तेज, बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन को टिकट देने का विरोध, कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज हरजोत सिंह कमल ने की बगावत, मोगा से विधायक थे हरजोत, टिकट कटने की सूचना मिलते ही हरजोत सिंह पहुंचे भाजपा के दफ्तर, भाजपा का दामन थाम सकते हैं हरजोत, कांग्रेस ने आज ही पंजाब के अपने 86 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट की है जारी, मोगा से सोनू सूद की बहन मालविका सूद को दिया है टिकट, हरजोत से साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जा सकते हैं भाजपा में

पंजाब में टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में कलह
पंजाब में टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में कलह

Leave a Reply