कैराना से सपा विधायक और प्रत्याशी नाहिद हसन अरेस्ट, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच बड़ी खबर, कैराना से सपा विधायक और गठबंधन प्रत्याशी नाहिद हसन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने नाहिद को कोर्ट में किया पेश, कोर्ट में नाहिद को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, पहले चरण के चुनाव के नामांकन के पहले दिन ही गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहे नाहिद हसन के प्रस्तावकों ने वकील की मौजूदगी में एसडीएम कोर्ट शामली में दाखिल कराया पर्चा, नाहिद हसन के प्रस्तावक मनीष और इंतजार ने एडवोकेट राशिद चौहान की मौजूदगी में एसडीएम कोर्ट से लिया नामांकन पत्र और दोपहर बाद उसे करा दिया दाखिल, कैराना विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सपा विधायक नाहिद हसन वर्ष-2017 में बने थे विधायक, लेकिन उनका विवाद में रहने का सिलसिला इससे पहले से ही था जारी, पिछले कुछ वर्षों में नाहिद हसन और जिला प्रशासन का टकराव रह चुका है काफी चर्चा में, कैराना कोतवाली समेत कई थानों में उनके खिलाफ दो दर्जन के करीब मुकदमें हैं दर्ज, करीब 11 महीने पहले कैराना कोतवाली में विधायक नाहिद हसन, उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में दर्ज किया गया था मुकदमा, तभी से नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम हसन चल रहे थे फरार

कैराना से सपा विधायक और प्रत्याशी नाहिद हसन अरेस्ट
कैराना से सपा विधायक और प्रत्याशी नाहिद हसन अरेस्ट
Google search engine