रामप्रसाद सुसाइड मामला: भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने धरना किया स्थगित

kirodi lal meena
kirodi lal meena

रामप्रसाद मीणा के आत्महत्या मामले में इस वक्त की बड़ी खबर, पिछले 6 दिन से मृतक रामप्रसाद के शव के साथ धरने पर बैठे भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने धरना किया स्थगित, मृतक के परिजनों और प्रशाशन के बिच बनी सहमति, कई मांगो पर दोनों के बिच बनी सहमति, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव वार्ता के दौरान रहे मौजूद, परिवार को डेरी बूथ का होगा आवंटन, मृतक के बेटे को संविदा पर मिलेगी नौकरी, वही इस मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- महेश जोशी की भूमिका पर पुलिस करेगी जांच, 15 दिन में जांच का दिया आश्वासन, साथ ही बाबा ने कहा अगर मांगे नहीं मानी गई तो फिर होगा धरना, इसलिए धरना किया है स्थगित खत्म नहीं, रामप्रसाद सुसाइड मामले में 5 आरोपियों को किया है गिरफ्तार

Google search engine