‘सच्चाई बोलने की कीमत है आज कल, मैं कीमत चुकाता जाऊंगा’, बंगला छोड़ने पर राहुल-प्रियंका का बड़ा बयान

राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को सौंपा सरकारी बंगला, घर खाली करने के बाद बोले राहुल- हिंदुस्तान के लोगों ने मुझे 19 साल तक यह घर दिया, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, यह सच बोलने की कीमत है, मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं, तो प्रियंका गांधी ने केंद्र पर बोला हमला

rahul gandhi
rahul gandhi

Rahul-Priyanka said after vacating the house: शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना 12, तुगलक लेन बंगला लोकसभा सचिवालय को सौंप दिया है. मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था. उनका सामान पहले ही उनके आधिकारिक आवास से उनकी मां सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ में स्थानांतरित कर दिया गया है. वही बंगला खाली करने के बाद राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के लोगों ने मुझे 19 साल तक यह घर दिया, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यह सच बोलने की कीमत है. मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं. वही इस पर उनकी बहन प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई ने जो भी कहा, वह एकदम सच है.

r1
 

बता दें राहुल गांधी ने शनिवार को तुगलक रोड लेन स्थित अपने सरकारी बंगले की चाबी लोकसभा सचिवालय को सौंप दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला सौंपा. दरअसल सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को गांधी को मानहानि का दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद वह सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए गए थे.

यह भी पढ़ेंः सिंधिया-दिग्गी ने एक दूसरे के खिलाफ महाकाल से लगाई गुहार, कहा- भारत में दुबारा पैदा न हो बँटाधार

राहुल गांधी ने बंगला छोड़ने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है मुद्दे उठानाजारी रखूंगा, ये घर 19 साल के लिए देश की जनता ने मुझे दिया, मैं उनका करना चाहता हूं धन्यवाद. राहुल ने आगे कहा कि मैं इसे खाली कर रहा हूं सच्चाई बोलने की आजकल कीमत है, मैं वो कीमत चुकाता रहूंगा, सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं. राहुल ने कहा कि मैं कुछ समय तक 10 जनपथ पर रहूंगा, मुद्दे उठाना जारी रखूंगा.

वही राहुल गांधी के बंगला छोड़ने पर उनकी बहन प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने सरकार के बारे में सच्चाई बोली इसीलिए उनके साथ ये सब हो रहा है, लेकिन वो बहुत हिम्मत वाले हैं, बिल्कुल डरते नहीं हैं, नहीं डरेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे.

तो वही सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आज राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय के आदेश के जवाब में तुगलक लेन में अपना घर खाली कर दिया. अदालत ने उन्हें अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया और एचसी या एससी अभी भी उन्हें बहाल कर सकते थे, लेकिन सरकारी आवास खाली करने का उनका फैसला नियमों के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है.

Leave a Reply