Digvijay and Scindia strongly attack each other: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार हमला बोला है. दिग्गी राजा ने भगवान से प्रार्थना की, ‘हे महाकाल सिंधिया जैसा दोबारा कांग्रेस में पैदा न हो’, साथ दिग्गी राजा ने ही कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए राजा महाराजाओं को खरीद लिया. जबकि अनुसूचित जाति जनजाति के गरीब विधायक को खरीद नहीं पाए. अब दिग्विजय सिंह के बयान पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पलटवार किया है, सिंधिया ने कहा कि “हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बंटाधार, भारत में पैदा न हों.” दरअसल दिग्विजय सिंह धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे थे यहां उन्होंने मीडिया से बाताचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा.
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों मध्य प्रदेश की उन विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं, जहां कई बार कांग्रेस हार चुकी है. इसी के तहत दिग्विजय सिंह धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे. जहा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार हमला बोला है. दिग्गी राजा से जब मीडिया ने सवाल पूछा कि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कोई नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह विरोध पर उतर कर बीजेपी में शामिल हो जाएगा तो कांग्रेस क्या करेगी? इस पर दिग्विजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि “हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो”
यह भी पढ़ेंः मेरी पायलट साहब से कोई लड़ाई नहीं, मैंने उड़ते तीतर लेना छोड़ दिया – प्रताप सिंह खाचरियावास
दिग्गी राजा ने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा कि जब कमलनाथ सरकार को गिराया गया उस समय राजा महाराजा बीजेपी के हाथों बिक गए. इस दौरान भी उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के गरीब विधायकों को बीजेपी ने 25 से 50 करोड़ रुपये का ऑफर किया, लेकिन उन्होंने कांग्रेस को धोखा नहीं दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिर्फ अनुसूचित जाति जनजाति का विधायक नहीं बिका. जबकि, बीजेपी के खरीद फरोख्त आंदोलन में बड़े-बड़े राजा-महाराजा, जमींदार लोग बिक गए.
वही अब इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है, सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बँटाधार, भारत में पैदा ना हों.
वही दूसरी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी ग्वालियर में सिंधिया पर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि ग्वालियर अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के लिए चुनौती नहीं हैं. वे बीजेपी के लिए ही परेशानी हैं. जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि आज ग्वालियर चंबल अंचल के पुराने बीजेपी नेता परेशान हैं. जिन नेताओं ने 30-40 साल निस्वार्थ भाव से समर्पित होकर बीजेपी के लिए काम किया उनके ऊपर एक ऐसे शख्स आकर बैठ गए हैं जिन्होंने सौदा किया. उन्होंने 35-35 करोड़ रुपये में विधायक बेचे हैं. वो लोग आज बीजेपी में हावी हो रहे हैं.