मेरी पायलट साहब से कोई लड़ाई नहीं, मैंने उड़ते तीतर लेना छोड़ दिया – प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक हालातो को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया चौकाने वाला बयान, बोले- वो अब पुराने वाले खाचरिवास नहीं है, वो अब उड़ते तीतर पकड़ना भी छोड़ चुके हैं, सोनिया गांधी ने मुझे उस समय टिकट दिया जब भाजपा ने दिया मुझे हेलीकॉप्टर से दे दिया था धक्का, जो कांग्रेस कहेगी वही करूंगा, अब खाचरियावास के बयाना की हो रही चर्चा

pratap singh
pratap singh

Big statement of Pratap Singh Khachariawas: राजस्थान में सात महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टीयों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस ने बीते चार दिन आगामी चुनाव को लेकर विधायकों से संवाद किया वहीं एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर कांग्रेसी नेताओं व पदाधिकारियों को आपसी बयानबाजी छोड़ने की हिदायत देकर आगामी चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश दिया. विधायकों से संवाद के बाद प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज सुबह दिल्ली जा चुके है वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर बाद दिल्ली जाकर विधायकों से मिले फीडबैक को आलाकमान के सामने पेश करेंगे. विधायकों से संवाद खत्म होने के बाद बीती रात अक्सर हर मुद्दे पर मीडिया में मुखर होकर बोलने वाले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक हालातो पर पत्रकारों के सवाल पर चौकाते हुए कहा कि वह पुराने वाले प्रताप सिंह खाचरियावास नहीं रहे हैं और अब प्रताप सिंह ने उड़ते तीतर लेना छोड़ दिया है.

गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अब चुनाव आ चुके हैं और वे सचिन पायलट, अशोक गहलोत या किसी अन्य नेता के न तो विरोध में हैं न ही समर्थन में हैं. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि मैं केवल कांग्रेस पार्टी के साथ हूं और कांग्रेस पार्टी चुनाव में जहां भी मेरा इस्तेमाल करना चाहे मैं उसके लिए तैयार हूं. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि वो केवल कांग्रेस पार्टी के साथ हैं क्योंकि सोनिया गांधी ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट उस समय दिया था जब भाजपा ने उन्हें हेलीकॉप्टर से धक्का दे दिया था.

यह भी पढ़ेंः गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा है कोर्ट का फैसला, कानून सबके लिए बराबर -बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

खाचरियावास ने आगे कहा कि ऐसे में अब चुनावी साल में चाहे उन्हें कांग्रेस पार्टी के लिए सड़कों पर उतरकर धरने प्रदर्शन करने पड़े या कहीं भी चुनाव प्रचार करना पड़े वो उसके लिए तैयार हैं. बता दें कि राजनीति के हर मुद्दे पर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास लंबे समय तक भाजपा में रहे, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी बने, लेकिन भाजपा ने उन्हें जयपुर से टिकट नहीं दिया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने साल 2004 में प्रताप सिंह को लोकसभा चुनाव में जयपुर से उम्मीदवार बनाया. भले ही प्रताप सिंह वो चुनाव हार गए लेकिन कांग्रेस पार्टी ने प्रताप सिंह पर भरोसा बरकरार रखा और उन्हें हर बार टिकट दिया.

खाचरियावास 2004 से अब तक सिर्फ 2 बार ही विधायक बने हैं, लेकिन सभी वरिष्ठ नेताओं को पछाड़कर वो कैबिनेट मंत्री बनाए गए और आज वो प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक है. ऐसे में अब मंत्री खाचरियावास ने किसी नेता विशेष की जगह कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति आस्था और भरोसा जताते हुए यह कहना शुरू कर दिया है कि जिस तरह से भाजपा ने उनका टिकट काटकर अपने हेलीकॉप्टर से धक्का दे दिया था वो उस भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई में सबसे आगे मिलेंगे. वहीं फीडबैक बैठक के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दोहराया की राजधानी जयपुर के दो हिस्से नहीं होंगे भले ही कलेक्टर दो बना दिए जाएं लेकिन जयपुर के दो टुकड़े नहीं किए जाएंगे.

Leave a Reply