सरकार की रोक के बाबजूद धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मनाया जाएगा त्यौहार की तरह- मीणा: आज पूरा देश मना रहा है बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती, इस मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर के स्टेच्यु सर्किल से अंबेडकर सर्किल तक ढोल नंगाड़ों के साथ निकाली रैली, अंबेडकर सर्किल पहुंच सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि की अर्पित, पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सांसद मीणा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ‘जिन्होंने दबे कुचलों का सम्मान किया, दुनियां का सबसे बड़ा संविधान बनाया, उनकी जयंती के मौके पर रैली निकालने के लिए हमने मांगी थी परमिशन लेकिन प्रशासन ने बिना ढोल, माइक बाजे के रैली या कुछ निकालने के दे रखे हैं आदेश, बावजूद इसके हमने इस त्यौहार को मानाने के लिए ढोल नंगाड़ों के साथ निकली रैली, साथ ही डीजे भी बजाया, हम नहीं मानते सरकार के किसी आदेश को, अगर गिरफ्तार करेंगे तो गिरफ्तार होने के लिए हम हैं तैयार, सरकार की रोक के बाबजूद धार्मिक & सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मनाया जाऐगा त्यौहार की तरह’
RELATED ARTICLES