Politalks.News/WestBengal. नादिया रेप मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विवादित बयान के बाद सियासत गरमा गई है. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के हमसे खली में किशोरी के साथ एक बर्थडे पार्टी में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था. लड़की के परिवार के द्वारा आरोप लगाया गया कि मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत सदस्य का बेटा है. वहीं इस पुरे मामले को लेकर ममता बनर्जी अब अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गई है. ममता बनर्जी के विवादित बयान पर सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने इस घटना को दुर्भागयपूर्ण बताया है. टीएमसी सांसद का कहना है कि, ‘बंगाल में महिलाओं के खिलाफ ये अपराध इसलिए शर्मनाक है क्योंकि यहां खुद एक महिला मुख्यमंत्री हैं. ‘
नादिया रेप मामले को लेकर बीजेपी अब पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. बीजेपी नेताओं ने TMC के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले की पूरी जांच के लिए 5 सदस्यीय तथ्य-खोज समिति का गठन किया है. यह समिति आदेशानुसार यथाशीघ्र बीजेपी आलाकमान के सामने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट ने नादिया के हंसखाली बलात्कार और हत्या मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है. स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी की हिरासत के साथ-साथ सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपे जाने हैं. वहीं अब इस पुरे मामले को लेकर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर अब उनकी पार्टी में ही आवाज उठने लगी है.
यह भी पढ़े: कांग्रेस आलाकामन के खिलाफ हार्दिक ने खोला मोर्चा तो लगने लगे कयास, अब ‘आप’ के होंगे पटेल!
TMC सांसद एवं दिग्गज नेता सौगत राय ने ममता बनर्जी के विवादित बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर हर कोई बेहद चिंतित है और मुझे यकीन नहीं है कि यह मीडिया के कारण है. हमें इन मामलों में जीरो टॉलरेंस रखना होगा. अगर कोई घटना होती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. जिस राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में एक महिला है, उसके नेतृत्व में ऐसा एक भी अपराध हम सभी के लिए काफी शर्मनाक है. मुझे उम्मीद है कि पुलिस और प्रशासन इस बात का ध्यान रखेंगे. बंगाल में इस तरह के महिलाओं के खिलाफ अपराध इसलिए शर्मनाक है क्योंकि यहां खुद एक महिला मुख्यमंत्री हैं.’
ममता बनर्जी ने नादिया रेप मामले को लेकर कहा था कि, ‘कहानी बताई जा रही है कि रेप की वजह से नाबालिग लड़की की मौत हो गई, लेकिन बिना किसी जांच के आधार पर क्या आप उसे रेप कहेंगे? क्या वो लड़की गर्भवती थी या उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था आपने जानने की कोशिश की? पुलिस ने मुझे बताया है कि लड़की और उस लड़के का अफेयर चल रहा था. ये प्रेम प्रसंग का मामला है जिसकी जानकारी परिवार को भी थी. अगर कोई प्रेम में है तो हम उसे कैसे रोक सकते हैं? यह यूपी नहीं है, हम यहां लव जिहाद नहीं करते हैं. यह उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता है. लेकिन अगर कोई गड़बड़ी होती है तो पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी. एक संदिग्ध को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.’
यह भी पढ़े: सीएम शैतान के वकील की भूमिका क्यों निभा रही है ? ममता के विवादित बयान पर विपक्ष ने खोला मोर्चा
आपको बता दें कि एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के मामले में मंगलवार तड़के पुलिस ने एक दूसरे संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी इस मामले के मुख्य संदिग्ध का दोस्त है. पुलिस ने बताया कि दो अन्य को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मुख्य आरोपी के घर पर चार अप्रैल को जन्मदिन की पार्टी में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया गया था. पीड़ित के माता-पिता के अनुसार, बाद में उसी रात लड़की की मौत हो गई थी. लड़की के माता-पिता ने नौ अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता के बेटे को शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.