REET पेपरलीक की CBI जांच की मांग, बेरोजगारों ने डाला महापड़ाव, बोले- मंत्री गर्ग को करो बर्खास्त: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर बेरोजगारों का बढ़ता लगातार, पेपर लीक, फर्जीवाड़े और नकल के खिलाफ गैर जमानती कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के बेरोजगारों ने जयपुर के 22 गोदाम पर डाला महापड़ाव, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का बयान- ‘सरकार की कथनी और करनी में है अंतर, इसलिए अब राजस्थान के बेरोजगार सरकार से लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई, सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती महापड़ाव रहेगा जारी, राजस्थान में रीट, सब-इंस्पेक्टर, जेईएन, समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई है धांधली, रीट परीक्षा की CBI जांच करने के साथ ही रीट का डाटा सार्वजनिक कर मंत्री सुभाष गर्ग को किया जाना चाहिए बर्खास्त’, हालांकि आज राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को कर दिया है खारिज

REET पेपरलीक की CBI जांच की मांग
REET पेपरलीक की CBI जांच की मांग
Google search engine

Leave a Reply