सपा का नाम है समाजवादी लेकिन काम तमंचावादी और सोच है परिवारवादी- योगी का अखिलेश पर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान हुआ तेज, पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को होगा मतदान, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार किया तेज, इसी कड़ी में श्रावस्ती पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- ‘5 साल पहले यूपी में होता था रोज नया दंगा लेकिन अब नहीं, पहले की सरकार में लोगों को नहीं करने दिया जाता था पूजा, रामलीला के पंडाल में गुंडे आकर करते थे परेशान, बसपा की सरकार में 324 दंगे हुए थे और बसपा की सरकार से पहले समाजवादी पार्टी की सरकार थी उसमें हुआ करते थे आतंकी हमले, सपा का नाम तो समाजवादी है लेकिन काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी है, ये तमंचा बनवाकर करवाते थे राहजनी, जन्माष्टमी, होली, कावड़ियों पर लगवा देते थे रोक, मैं कहता हूं चिंता मत करिये अभी तो आपने बुलडोजर की एक झलक देखी है, 10 मार्च के बाद हम आपको इसकी पूरी फिल्म दिखाएंगे इसके बाद बचे हुए कुछ लोग शिमला की तरह हो जायेगे शांत’

योगी का अखिलेश पर निशाना
योगी का अखिलेश पर निशाना
Google search engine

Leave a Reply