तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान दर्ज हुए 17 मामलों को वापस लेगी दिल्ली सरकार: केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों को मिली राहत, हालांकि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून ले लिए है वापस तो वहीं दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत सभी किसान लौट चुके हैं अपने अपने घर वापस, इसी बीच दिल्ली सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, किसान आंदोलन के दौरान दर्ज 17 मामलों को दिल्ली सरकार ने वापस लेने की दे दी है मंज़ूरी, इसमें एक मामला पिछले साल 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा से भी है जुड़ा, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा- ‘दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर की ओर से गृह मंत्री सत्येंद्र जैन को 31 जनवरी को भेजी गई मामलों से संबंधित फाइल को सोमवार को कानून विभाग की राय लेने के बाद दे दी गई है मंजूरी, दरअसल दिल्ली पुलिस ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2021 के दौरान दर्ज किए गए 54 मामलों में से 17 को वापस लेने का किया था फैसला, इसमें लगभग 200-300 प्रदर्शनकारियों और 25 ट्रैक्टरों के लाहौरी गेट के जरिये लाल किले पहुंचने का मामला भी है शामिल, जिसके चलते टिकट काउंटरों और सुरक्षा जांच उपकरणों को हुआ था नुकसान