पिता के समर्थन में खुलकर उतरीं BJP सांसद संघमित्रा, फाजिलनगर में बोलीं-अबकी बार स्‍वामी प्रसाद: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन, तीन मार्च को यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर होगा मतदान, चुनाव के एक दिन पहले कुशीनगर की फाजिलनगर सीट पर सियासी घमासान चरम पर, इस सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बीजेपी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्या खुलकर उतरीं समर्थन में, इतना ही नहीं संघमित्रा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उन्‍हें घेरने का आरोप लगाते हुए फाजिलनगर की महिलाओं से अपने पिता को वोट देने की अपील की, फाजिलनगर के गोड़रिया नामक स्‍थान पर सपा और भाजपा कार्यकर्ता आ गए थे आमने-सामने, इस बीच स्‍वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी (जो अभी भी भाजपा में हैं) संघमित्रा भी पहुंचीं घटनास्‍थल पर, संघमित्रा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान लगाया आरोप- ‘पिता के ऊपर हमले की सूचना पर जब वह यहां आ रही थीं तो रास्‍ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें घेरा, इसके बाद संघमित्रा ने फाजिलनगर की जनता खासकर महिलाओं से अपने पिता स्‍वामी प्रसाद मौर्य को वोट देने की अपील की, स्वामी प्रसाद मौर्या योगी सरकार में थे मंत्री, चुनाव की घोषणा से पहले मौर्य ने भाजपा से दिया था इस्तीफा और सपा से लड़ रहे हैं चुनाव, अब स्वामी की बेटी संघमित्रा जो की भाजपा से है सांसद, अपने पिता के समर्थन में उतरीं

अबकी बार स्‍वामी प्रसाद
अबकी बार स्‍वामी प्रसाद
Google search engine

Leave a Reply