दिल्ली चुनाव परिणाम: किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी? मतगणना थोड़ी देर में शुरू

delhi election result live
delhi election result live

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतगणना को लेकर देशभर में बनी हुई है उत्सुकता, 5 फरवरी को हुए दिल्ली के विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से होगी शुरू, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा, हालांकि एग्जिट पोल के परिणामों ने 27 साल बाद कमल खिलाकर सभी को चौंकाया, दिल्ली में 60.42 फीसदी मतदान हुआ है दर्ज, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, कालकाजी से सीएम आतिशी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से हैं मैदान में, दिल्ली का एक ​बार फिर पत्ता साफ होने की संभावना, कुछ ही देर में आ जाएंगे रूझान, शुरूआती दौर में बैलेट पेपर से पड़े वोटों की होगी गिनती, उसके बाद ईवीएम मशीनों को खोला जाएगा, पॉलिटॉक्स दे रहा लाइव अपडेट..

तब तक बने रहिए हमारे साथ..

Google search engine