दिल्ली चुनाव परिणाम: शुरूआती रूझानों में बीजेपी बहुमत पार, केजरीवाल-आतिशी-सिसोदिया चल रहे पीछे

delhi elections result live
delhi elections result live

दिल्ली विधानसभा चुनावों की वोटों की गिनती शुरू, रूझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत पार, 43 सीटों पर आगे चल रही, आम आदमी पार्टी 25 और कांग्रेस एक सीट पर आगे, सीएम आतिशी, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अवध ओझा सहित कई बड़े नेता चल रहे पीछे, कालकाजी से बीजेपी के बिधूड़ी और नई दिल्ली से पार्टी के ही प्रवेश शर्मा को मिल रही बढ़त, अरविंद केजरीवाल और आतिशी दोनों ही तीसरे नंबर पर, जंगपुरा से बीजेपी के तरविंदर सिंह आगे, सिसोदिया तीसरे नंबर पर चल रहे, करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे.

Google search engine