की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिया जवाब, वही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाए फ़ोन टैपिंग के आरोप, इसे लेकर विपक्ष आज सुबह से है भजनलाल सरकार पर हमलावर, जोरदार हंगामे और नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का दे रहे हैं जवाब, वही सीएम भजनलाल ने अपने जवाब में विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, मुख्यमंत्री भजनलाल ने डोटासरा पर गमछा घुमाने को लेकर कसा तंज, उन्होंने कहा- बड़ा गमछा घुमा रहे थे, उपचुनाव में मोरिया किसका बोला, सीएम भजनलाल ने कहा- मैं ब्याज सहित कर्ज चुकाता हूं, किसी मुगालते में मत रहना, मैं तुम्हारी मेहरबानी पर नहीं आया,राजस्थान की जनता की मेहरबानी पर आया हूं, तुम्हारी मेहरबानी की आवश्यकता मुझे नहीं है, तुम्हें कोई मेहरबानी करने की जरूरत नहीं है, जीवन ऐसे नहीं जिया जाता जीवन ताकत के साथ दिया जाता है, तुम मुझसे नहीं जीत पाओगे, क्योंकि मेरे साथ राजस्थान की है जनता, सीएम भजनलाल ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा- राजस्थान की जनता के लिए अगर यह जान भी जाए तो कोई परवाह नहीं