कांग्रेस विधायक के खिलाफ 5 करोड़ की मानहानि का दावा पेश, व्यवसायी ने खान हड़पने का लगाया आरोप: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव के बाद बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नदवई विधायक एवं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, भरतपुर के पत्थर व्यवसाई दौलत सिंह ने अवाना के खिलाफ 5 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया पेश, पत्थर व्यवसायी दौलत सिंह की तरफ से यह दावा जयपुर महानगर न्यायालय क्रम संख्या-2 में किया गया है पेश, दावा पेश किये जाने के बाद कोर्ट ने विधायक को किया नोटिस जारी, 16 अगस्त तक मामले में जवाब देने के लिए कहा गया है विधायक अवाना को, पीड़ित व्यवसायी दौलत सिंह ने कहा- ‘बीती 17 जुलाई को विधायक की ओर से उच्चैन कस्बे में आयोजित की गई थी एक पंचायत, उसमें सैकड़ों की संख्या में आए हुए लोगों के सामने विधायक ने मुझे भ्रष्ट कहा था और लगाए थे कई आरोप, अवाना मेरी एक खान को हड़पना चाहते हैं इसी कारण कर रहे हैं अनर्गल बयानबाजी’

अवाना की बढ़ी मुश्किलें
अवाना की बढ़ी मुश्किलें

Leave a Reply