NH केस में ED को मिले अहम सबूत! कांग्रेस बोली- अब सत्याग्रह नहीं रण होगा तो BJP ने किया पलटवार

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय को मिली बड़ी सफलता, सूत्रों के अनुसार गुरूवार को छानबीन के दौरान हवाला के तहत लेनदेन के कई अहम सबूत लगे ED के हाथ, राहुल ने साधा मोदी-शाह पर निशाना तो बोली बीजेपी- कांग्रेस के साथ आतंकियों जैसा नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों जैसा किया जा रहा है व्यवहार

‘भ्रष्टाचारियों से न रण होगा और न रन होगा’
‘भ्रष्टाचारियों से न रण होगा और न रन होगा’

Politalks.News/NationalHerald. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदशालय द्वारा हेराल्ड हाउस के यंग इंडिया के ऑफिस को सील किये जाने के बाद से देश की सियासत गरमाई हुई है. यही नहीं प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक बार फिर हेराल्ड हाउस छानबीन के लिए पहुंच गई. इसके साथ ही ED ने राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद की कार्रवाई के बीच समन भेज हेराल्ड हाउस बुलाया. फिलहाल कांग्रेस नेता की मौजूदगी में ED के अधिकारी तलाशी ले रहे हैं. सूत्रों के अनुसार ये कहा जा रहा है कि ED को इस केस में हवाला के लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं. ये लेनदेन मुंबई और कोलकाता के जरिये हुए थे. वहीं इसे लेकर प्रदेश की सियासत चरम पर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा जिसे जो करना है कर लें.’ वहीं राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए BJP नेता संबित पात्रा ने कहा कि, ‘देश का कानून सबके लिए एक है. वह न कांग्रेस अध्यक्ष के लिए बदल सकता है और न ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के लिए.’

नेशनल हेराल्ड केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से करीब 61 घंटे की पूछताछ कर चूका है. इसी कड़ी में ED गुरूवार को एक बार फिर हेराल्ड हाउस पहुँच गई. इस बार प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेज हेराल्ड हाउस बुलाया. फिलहाल ED खड़गे की मौजूदगी में दस्तावेजों की छानबीन में जुटी है. सूत्रों का कहना है कि ED के हाथ में कुछ ऐसे दस्तावेज लगे हैं जिनसे सपष्ट होता है कि इस मामले में पैसे का लेन देन हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार ED को मुंबई और कोलकाता से हवाला के लेनदेन के दस्तावेज हाथ लगे हैं. इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेता एवं इस केस को उजागर करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी कह चुके हैं कि हेराल्ड हाउस के चौथे फ्लोर पर सबूतों की भरमार है.

यह भी पढ़े: ‘हेराल्ड हाउस की चौथी मंजिल पर भरे पड़े हैं सबूत, BJP के कुछ नेता बचाना चाहते थे सोनिया-राहुल को’

इसी कड़ी में कल भी ये संकेत मिल रहे थे कि ED AICC दफ्तर या सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास पर छापेमारी कर सकती है. बुधवार शाम दिल्ली पुलिस ने AICC दफ्तर और सोनिया राहुल के आवास को छावनी में तब्दील कर दिया था. हालांकि देर रात पुलिस बल को हटा लिया गया था. वहीं इसे लेकर देश में सियासत चरम पर है. ED द्वारा यंग इंडिया के दफ्तर को सील किए जाने को लेकर गुरूवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रौद्र रूप देखने को मिला. राहुल गांधी ने कहा- ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरते नहीं है, उन्हें जो करना है कर लें. हमारा काम संविधान की रक्षा के लिए लड़ना है, देश के सम्मान के लिए लड़ना है. यह जंग जारी रहेगी, अब सत्याग्रह नहीं अब रण होगा.’ राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘मोदी-शाह इस देश में लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं. सरकार को जो करना है, कर ले.’

वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, ‘अब कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि याचना नहीं रण होगा. पहले कहते थे कि सत्याग्रह होगा और अब रण की बात कर रहे हैं. आखिर ये लोग क्या चाहते हैं. देश के कानून से इन्हें रण करने की क्या जरूरत है. अगर गलत हो रहा है तो फिर कांग्रेस इस मामले में अब तक अदालत क्यों नहीं गई? इसलिए नहीं गई क्योंकि वे जानते हैं कि अदालत कहेगी कि सब नियम के मुताबिक चल रहा है. मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि यदि आप इतने पाक-साफ थे तो फिर 2010 में आपने क्यों नहीं बतया कि आप यंग इंडिया के डायरेक्टर हैं. हम तो कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों से न रण होगा और न रन होगा. अंग्रेजी में रन का अर्थ भागना होता है और हम इस मसले पर कांग्रेस को भागने नहीं देंगे.’

यह भी पढ़े: मैं हूं फादर ऑफ टोल टैक्स- गडकरी ने सदन में सुनाया किस्सा, कहा- जो भी रोड मांगने आता है कर देता हूँ सेंक्शन

संबित पात्रा ने कहा कि, ‘देश का कानून तो सबके लिए समान है, लेकिन कांग्रेस एक परिवार को इससे ऊपर मानती है. परिवार को बचाने के लिए पूरी कांग्रेस सड़क पर उतरने की तैयारी में है. कांग्रेस कानून से भाग नहीं सकती है. यह कैसी कांग्रेस है, जो भ्रष्टाचार भी करना चाहती है और रण भी कर रही है.’ वहीं कांग्रेस की ओर से आतंकियों जैसा बर्ताव करने के आरोपों पर भी संबित पात्रा ने जवाब दिया और कहा कि, ‘कांग्रेस के साथ आतंकियों जैसा नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है.’

Leave a Reply