MLAs को मिनी CM बनाने के बाद युवा मित्रों को प्रचार मंत्री बनाकर भी नहीं सुधार पाएंगे धूमिल छवि- राठौड़: कार्यालय सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सवाई माधोपुर की तरफ से जारी हुए एक आदेश में युवा मित्र को कार्यों के दिए गए हैं निर्देश, जिसके तहत प्रत्येक युवा मित्र को अपने सोशल मीडिया पर युवा मित्र के नाम से बनाना है एक अकाउंट, साथ ही 10 डमी अकाउंट भी बनाने होंगे युवा मित्र को, इस आदेश को लेकर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना, कहा- ‘सीएम अशोक गहलोत अपनी नाकामियों व जनविरोधी नीतियों पर पर्दा डालते हुए अब अपनी झूठी घोषणाओं का झुनझुना बजाने के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स का सहारा लेकर डूबती नैया को बचाने की जुगत में, फर्जीवाड़ा बसा है कांग्रेस की रग-रग में, मुखिया जी ने सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए युवा मित्रों के माध्यम से फर्जी प्रचार करने का सरकारी फरमान भी कर दिया जारी, कांग्रेस विधायकों को मिनी मुख्यमंत्री बनाने के बाद अब युवा मित्रों को प्रचार मंत्री का दायित्व सौंपकर मुखिया जी अपनी धूमिल छवि को चाहकर भी नहीं कर सकते सुधार’

'फर्जीवाड़ा बसा है कांग्रेस की रग रग में'
'फर्जीवाड़ा बसा है कांग्रेस की रग रग में'

Leave a Reply