सजायाफ्ता लालू यादव से लिपटकर खूब रोईं बेटी चंदा, कहा- पापा की हालत ठीक नहीं, लालू भी हुए भावुक: चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से उनकी तीसरी बेटी चंदा यादव ने रिम्स में की मुलाकात, करीब तीन घंटे तक पिता और बेटी में होती रही बात, इस दौरान एक वक्त ऐसा आया जब पिता की गिरती सेहत को देखकर बेटी चंदा हो गई बेहद भावुक, और पिता से लिपटकर रोनी लगीं फूट फूटकर, बेटी को रोता देख कुछ पल के लिए भर आया लालू यादव का मन भी, हालांकि बाद में लालू यादव ने चंदा को समझाया व भरोसा दिलाया कि वे हैं ठीक, और जल्‍द ही जेल से छूटकर आएंगे घर, पिता से मुलाकात के बाद चंदा ने बताया- वो अपने पिता का हाल जानने रांची आई हैं, मुलाकात के दौरान नहीं हुई कोई राजनीतिक बातचीत, लेकिन पापा की तबियत नहीं है ठीक

Img 20210116 Wa0240
Img 20210116 Wa0240
Google search engine