दलित मुख्यमंत्री को बेवजह बनाया जा रहा है निशाना, पीएम की जान को नहीं था कोई खतरा- डोटासरा: पीएम की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बयान- ‘पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय एजेंसियों की, इसमें है केन्द्रीय एजेंसियों की कमियां, पीएम ने अचानक बदला रूट, पीएम को जाना था हैलीकॉप्टर से, पीएम की सभा में थी भीड़ की कमी, यह है एक सोची समझी साजिश, प्रधानमंत्री तो प्रोटोकॉल तोड़कर चले गए थे बिरयानी खाने, देश के प्रधानमंत्री को जान का खतरा बताकर बना रहे हैं माहौल, मुख्यमंत्री चन्नी की गलती क्या ये है कि वो हैं दलित समुदाय से?, दलित मुख्यमंत्री के साथ पीएम मोदी का वार नहीं है ठीक, पीएम मोदी को करना चाहिए था किसानों की मांगों को पूरा, उठाकर झोला चल दिए पंजाब कि पैसा बहुत है, नौटंकी बंद करें और किसानों से माफी मांगें पीएम, कांग्रेस के प्रधानमंत्री तो देश के लिए शहीद हैं हुए, राजनीति के तहत गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाई, क्या उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण नहीं, प्रधानमंत्री को नहीं था कोई खतरा, जानबूझकर बनाया गया माहौल, देश के प्रधानमंत्री के काफिले के पास भाजपा के लोग लहरा रहे थे झंडा, लगा रहे थे नारे, यूपी में वोटों का लाभ लेने के लिए बनाया जा रहा है माहौल, देश का कोई नागरिक नहीं चाहता कि पीएम को पहुंचे कोई नुकसान, कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ सीबीआई, ईडी का हो रहा है इस्तेमाल, यूपी में सपा के खिलाफ सेंट्रल एजेंसियों का हो रहा इस्तेमाल’
RELATED ARTICLES