इटली से लौटे 125 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एयरपोर्ट पर हंगामा, पैसेंजर्स बोले- जबरन…: देशभर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ें बने चिंता का विषय, ऐसे में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर की जा रही है जांच, इसी बीच विदेश से भारत आये यात्रियों ने पंजाब एयरपोर्ट पर किया जमकर हंगामा, अमृतसर एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ के अनुसार इटली से अमृतसर पहुंचे 179 यात्रियों में से 125 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, इटली-अमृतसर चार्टेड फ्लाइट से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे यात्री, प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री पंजाब के ही हैं, इस दौरान 125 यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया जमकर हंगामा, यात्रियों ने लगाया अधिकारियों पर आरोप- ‘उन्हें जानबूझकर बताया गया है कोरोना पॉजिटिव, सभी यात्रियों ने इटली से लगवाई है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, 72 घंटे पहले ही हम लेकर आए है नेगेटिव रिपोर्ट, तो यहां आते ही कैसे हो गए पॉजिटिव, अधिकारी हमें बता रहे हैं जबरन कोरोना संक्रमित’