राजस्थान में भ्रष्टाचार बन गया है शिष्टाचार, इससे कब मुक्ति दिलाएंगे आप?- पूनियां का राहुल से नौवां सवाल

img 20221214 085700
img 20221214 085700

राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती जा रही है अपने मुकाम पर, वैसे वैसे तीखे होते जा रहे हैं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के सवाल, यात्रा के नौवें दिन मंगलवार को पूनियां ने राहुल गांधी से पूछा नौवां सवाल- राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्ति कब दिलाएंगे आप? राजस्थान में भ्रष्टाचार बन गया है शिष्टाचार, पूनिया ने कहा- राजस्थान में हर 12 किलोमीटर पर अपनी कहानी कहता है भ्रष्टाचार का आंकड़ा, ट्रांसपेरेन्सी इन्टरनेशनल के आंकडों का हवाला देते हुए पूनियां ने कहा कि राजस्थान बन गया है देश का सबसे भ्रष्ट राज्य, ये बानगी दिखी है पूरे चार साल, यहां तक कि कई बार तो खुद कांग्रेस विधायकों ने चिठ्ठी लिखकर उठाए हैं सवाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी तक नहीं तोड़ पाए हैं इस भ्रष्ट तन्त्र को, तबादलों के लिए रिश्वत की बात तो खुद सीएम के सामने आई है, खनन विभाग से लेकर एग्जाम तक राजस्थान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां भ्रष्टाचार का नहीं हो बोलबाला, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के कुशासन का चल रहा है दौर, यहां भ्रष्टाचार अब बन गया है शिष्टाचार, राजस्थान में आकाश से लेकर पाताल तक हो रहा है भ्रष्टाचार, ऐसे में राहुल गांधी से मेरा नौवां सवाल ये है कि राजस्थान को कब दिलाएंगे भ्रष्टाचार से मुक्ति?

Leave a Reply