संसद पहुंचा कोरोना संक्रमण, BSP सांसद दानिश अली संक्रमित, कल तक सदन की कार्यवाही में थे शामिल: देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच चिंताजनक खबर, कोरोना संक्रमण अब पहुंचा संसद, BSP सांसद कुंवर दानिश अली पाए गए कोरोना पॉजिटिव, दानिश ने ट्वीट कर इस बात की दी जानकारी, दानिश ने कहा- ‘वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी उन्हें हो गया है कोरोना संक्रमण’, दानिश ने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने और आइसोलेट होने को कहा, चिंता की बात यह है कि कल तक दानिश संसद की कार्यवाही में रहे थे शामिल, ऐसे में उनके संपर्क में आने वाले दूसरे सांसदों के भी संक्रमित होने का बढ़ गया है खतरा

संसद पहुंचा कोरोना संक्रमण, BSP सांसद दानिश अली पॉजिटिव
संसद पहुंचा कोरोना संक्रमण, BSP सांसद दानिश अली पॉजिटिव
Google search engine