डोटासरा के बाद अब मेघवाल के मीडिया को लेकर विवादित बोल- 60 से ज्यादा चैनल खरीद चुके मोदी-शाह: अब गहलोत सरकार के मंत्री गोविंदराम मेघवाल भड़के मीडिया पर, गोविंद राम मेघवाल ने मीडिया को मोदी भक्त बताते हुए कहा- ‘पीएम मोदी और अमित शाह खरीद चुके हैं 60 से ज्यादा चैनल, अंबानी और अडाणी के पास हैं सभी चैनल’, पत्रकार को बोले- ‘आप मोदी जी से मिले हुए हो’, हनुमानगढ़ में एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के बावजूद बरसों से जिले के संगरिया में ग्रामोत्थान विद्यापीठ की जमीन पर बसी कॉलोनी के पट्टे ना बनने का पूछा था सवाल, जिस पर मंत्री मेघवाल ने पहले तो कहा- ‘आप ऐसे सवाल क्यों पूछते हो जिसकी उनको नहीं है जानकारी’, जिला प्रभारी मंत्री होने के नाते सवाल पूछने पर भड़के मंत्री ने पूरी मीडिया को ही बता दिया मोदी मीडिया, पत्रकारों ने जब मेघवाल के बयान का जताया विरोध तो मेघवाल के तेवर पड़े ढीले, इसके बाद मेघवाल ने पट्टों के मामले में जिला कलक्टर नथमल डिडेल को पूरी रिपोर्ट देने के दिए निर्देश, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के मीडिया को खुराक के बाद अब मंत्री मेघवाल का पूरे मीडिया को गोदी मीडिया बताना बना चर्चा का विषय, मंत्री गोविंदराम मेघवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल