Politalks.News/PKOnCongress. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के साथ 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) की राह पहले ही आसान नहीं है. ऐसे में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) कांग्रेस के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर देश की सियासत को गरमा रहे हैं. हालांकि प्रशांत किशोर हाल ही में कांग्रेस के पक्ष में बयान देते हुए भी देखे गए थे. अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर से अपने ही तरीके से कांग्रेस को सलाह देकर राजनीतिक गलियारों को गरमा दिया है. प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, ‘यदि आपकी ताकत बीजेपी (BJP) से लड़ने की है तो आप बीजेपी के खिलाफ सभी सीटों पर चुनाव लड़कर दिखाइए’.
सोमवार को एक निजी मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी भले ही एंटी मोदी और सेकुलरिज्म को लेकर राजनीति कर रही है. लेकिन, उससे अलग दूसरे क्षेत्रीय दल अगर BJP को हरा रहे हैं या BJP के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं तो कांग्रेस उन्हें ही BJP का एजेंट करार दे देती है. ना जाने किस रणनीति के तहत कांग्रेस आगामी चुनाव में आगे बढ़ रही है.’ कांग्रेस को चेतावनी देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘यदि आपकी ताकत BJP से लड़ने की है तो आप BJP के सभी सीटों पर उनके खिलाफ लड़िए.’
यह भी पढ़े: ‘घर वापसी’ की तैयारी में राहुल!अमेठी से जोड़ा भावनात्मक रिश्ता, लेकिन उठाना पड़ेगा ये जोखिम!
प्रशांत किशोर ने सेकुलरिज्म और नेशनलिज्म का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. पीके ने कहा कि ‘जैसे देश में नेशनलिज्म का सर्टिफिकेट देने का ठेका भारतीय जनता पार्टी ने ले रखा है, वो ही बताती है कि कौन देश भक्त है कौन नहीं. उसी तरह देश में एंटी मोदी और सेकुलरिज्म का सर्टिफिकेट देने का नया ठेका कांग्रेस वालों ने ले रखा है.’ पीके ने आगे कहा कि, ‘आप 60 से 70% सीटों पर BJP के खिलाफ लड़ रहे हैं तो आप उनको हराइए ना. आप क्यों छोटे-मोटे लोगों के चक्कर में आप पड़ रहे हैं.’
यह भी पढ़े: न्यौता नहीं मिलने से नाराज कटारिया ने सीएम गहलोत-स्पीकर जोशी को दी लोकतंत्र की दुहाई और चेतावनी
इससे पहले भी कई बार प्रशांत किशोर कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आये हैं. साथ ही कई मौकों पर प्रशांत किशोर ने बीजेपी सलाह भी दी है. पीके ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा था कि ‘आज देश की राजनीति में कांग्रेस पार्टी ने जिस रूप में खुद का स्ट्रक्चर किया है, और चुनावों के दौरान जिस तरह से वो जनता तक पहुंचती है और लोगों से जुड़ती है, उसमें बुनियादी गड़बड़ी है.’ इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने ये भी कहा था कि, ‘कांग्रेस को यह समझना होगा कि पूरे विपक्ष का मतलब वह खुद नहीं है. माना कि कांग्रेस ने लंबे समय तक विपक्ष के चेहरे के रूप में काम किया है लेकिन अब समय वैसा नहीं है. देश में कई अन्य पार्टियां भी हैं, ऐसे में कांग्रेस को मिलकर यह तय करना चाहिए की पार्टी का अध्यक्ष किसे बनाना चाहिए’.