जेल से एम्स पहुंचे कोरोना संक्रमित आसाराम की तबियत स्थिर, ऑक्सीजन लेवल पहुंचा 90 के ऊपर: कोरोना संक्रमित आसाराम की सेहत फिलहाल बनी हुई है स्थिर, जोधपुर AIIMS के ICU में भर्ती आसाराम को दी जा रही है ऑक्सीजन, आसाराम के शरीर का ऑक्सीजन लेवल चल रहा है 90 से 92 के बीच, डॉक्टरों का कहना है कि अगले तीन-चार दिन में कोरोना से पूरी तरह उबर जांएगे आसाराम, अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों से अच्छे से बात करने के साथ पहले से बेहतर महसूस कर रहा है आसाराम, पिछले सप्ताह जेल में बंदियों के लिए गए कोरोना सैंपल के बाद आसाराम की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, शुरू में जेल में ही आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया था आसाराम का, लेकिन रात को ऑक्सीजन लेवल घटने पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था आसाराम को, लेकिन MGH के बाहर समर्थकों की बढ़ती भीड़ से निजात पाने और सुरक्षा कारणों के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था आसाराम को
RELATED ARTICLES