ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान- ‘अगर जिन्ना को बना दिया गया होता देश का पहला प्रधानमंत्री तो…’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी बयानबाजी के चिराग से बाहर निकला जिन्ना का जिन्न नहीं ले रहा गुम होने का नाम, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद उनके सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने छेड़ा जिन्ना का तराना, एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने वाराणसी पहुंचे राजभर ने जिन्ना को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- ‘अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो नहीं होता देश का बंटवारा, बीजेपी के नेता भी करते हैं जिन्ना की तारीफ’, राजभर के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने किया पलटवार, कहा- ‘अभी कुछ दिन पहले एक नेता ने पढ़ा था जिन्ना चालीसा, अब उसी से संबंधित लोग कर रहे हैं इस तरह की बाते’

save 20211110 190947
save 20211110 190947
Google search engine