ठेकेदार नहीं चला सकते राजनीतिक पार्टी- TMC सांसद बनर्जी का चुनावी रणनीतिकार पीके पर निशाना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के निशाने पर, टीएमसी सांसद ने कहा- ‘राजनीतिक दल को राजनीतिक दल की तरह चलना चाहिए न कि किसी ठेकेदार द्वारा, मैं इस क्षेत्र से रहा हूं एक सांसद, लेकिन नगर निगम में प्रशासकों के बोर्ड की नियुक्ति पर मुझसे कभी नहीं ली गई सलाह, लेकिन आई-पीएसी ने कई लोगों को प्रशासकों के बोर्ड में किया है नियुक्त, अब मुझे लोगों को समझाने में हो रही है कठिनाई’, प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए रणनीति बनाने का लिया था जिम्मा, बंगाल चुनाव के दौरान “दुआरे सरकार” योजना और “बांग्ला निजेर मेयेकेई चाय” (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) जैसे नारे दिए थे प्रशांत किशोर ने, टीएमसी ने इन नारों का बखूबी किया इस्तेमाल, वर्तमान में TMC के कई वरिष्ठ नेता हैं प्रशांत किशोर की कार्यशैली से नाराज