मणिपुर में भाजपा ने असंभव को किया संभव, कांग्रेस ने बना दिया था बंद और ब्लॉकेड को भाग्य- मोदीवार

मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान हुआ तेज, राहुल गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में भरी हुंकार, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, कहा- भाजपा सरकार में बंद और ब्लॉकेड से मणिपुर के शहर और गांव, हर क्षेत्र को मिली है राहत, वरना कांग्रेस सरकार ने तो बंद और ब्लॉकेड को ही बना दिया था मणिपुर का भाग्य'

कांग्रेस ने बना दिया था बंद और ब्लॉकेड को मणिपुर का भाग्य
कांग्रेस ने बना दिया था बंद और ब्लॉकेड को मणिपुर का भाग्य

Politalks.News/ManipurAssemblyElection. 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. एकतरफ उत्तरप्रदेश में जहां तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है तो वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab) और गोवा (Goa) में राजनीतिक दिग्गजों का भविष्य EVM में कैद हो चुका है. वहीं मणिपुर (Manipur) में दो चरणों में होने वाले मतदान से पहले सभी दल प्रदेश की जनता को साधने की तैयारी कर रहे हैं. मणिपुर में 28 फरवरी को पहले चरण और 5 मार्च को तीसरे चरण का मतदान होना है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज मणिपुर पहुंच चुनावी प्रचार को धार दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी, नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाओं को, यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई. ये NDA की सरकार है जो नॉर्थ ईस्ट को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है.’

मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों के लिए पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सभी राजनीतिक दलों ने मणिपुर की ओर रुख कर लिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मणिपुर में अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि, ‘आपने बीजेपी की गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी. बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई है.’

यह भी पढ़े: भाजपा को चबाने पड़ जाएंगे लोहे के चने- संतों की धरती प्रयागराज से अखिलेश ने BJP पर बोला बड़ा हमला

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी, नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाओं को, यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई. ये NDA की सरकार है जो नॉर्थ ईस्ट को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है. आप सभी की सेवा, आप सभी का विकास ही हमारी प्राथमिकता है.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमारे लिए मणिपुर सहित ये पूरा क्षेत्र ईस्ट एशिया के साथ भारत के व्यापार-कारोबार का गेटवे है. इसलिए बीजेपी सरकार, मणिपुर को देश के रेल मैप पर लाई है. जीरीबाम को रेल से जुड़े हुए 5-6 साल हो चुके हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘कुछ दिन पहले जब रानी गाइदिन्ल्यू स्टेशन पर पहली गुड्स ट्रेन पहुंची थी, तो आप सभी के साथ मुझे भी बहुत खुशी हुई. वो दिन दूर नहीं है जब इंफाल तक भी रेल आएगी, आप रेल के जरिए पूरे देश से कनेक्ट हो जाएंगे.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भाजपा सरकार की नीति है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. इसलिए हम हर व्यक्ति, हर वर्ग, हर क्षेत्र को विकास से जोड़ते हैं. मणिपुर के सामर्थ्य को और बढ़ने के लिए मणिपुर भाजपा ने बहुत अच्छा और दूरगामी, मणिपुर का उत्कर्ष करने वाला मणिपुर का घोषणा पत्र भी बनाया है.’

यह भी पढ़े: नीतीश होंगे राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार, पीके- KCR पका रहे खिचड़ी, बिहार में बदलेगी ‘बयार’!

बैंबू किसानों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘बीजेपी बैंबू किसानों को, बैंबू इंडस्ट्री को, यहां के MSMEs को प्रमोट कर रही है. और आपको याद होगा, बैंबू से जुड़े कानून में बदलाव भी हमारी ही सरकार ने किया है. हमारी सरकार ने जो मिशन ऑयल पाम शुरू किया है, उसका भी लाभ मणिपुर के किसानों को होगा. आपका ये स्नेह, आपका ये प्यार मुझे बार-बार आपकी सेवा करने के लिए यहां खिंच कर ले आता है. मैं ये सेवा करता रहूंगा, लेकिन सेवा को बल देने के लिए मुझे यहां भी डबल इंजन की सरकार चाहिए. इसलिए मैं आपके बीच आया हूं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘ये चुनाव मणिपुर के आने वाले 25 साल को निर्धारित करने वाला है. स्थि​रता और शांति की जो प्रक्रिया इन 5 सालों में शुरू हुई है उसमें अब हमें स्थायी बनाना है. इसलिए ​मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी बहुत आवश्यक है. भाजपा सरकार ने मणिपुर में असंभव को भी संभव बनाया है. बंद और ब्लॉकेड से मणिपुर का शहर हो या गांव, हर क्षेत्र को राहत मिली है. वरना कांग्रेस सरकार ने तो बंद और ब्लॉकेड को ही मणिपुर का भाग्य बना दिया था. मणिपुर में जो देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई है, वो इस क्षेत्र को स्पोर्ट्स का इंटरनेशनल हब बनाएगी. बीजेपी सरकार पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स टैलेंट को प्रोत्साहित कर रही है, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है.’

Leave a Reply